हिमाचलप्रदेश में खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
शिमला। कोरोनावायरस की दूसरी लहर की रफ्तार कम होने के बाद राज्य सरकारों ने लॉकडाउन पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दी है। अधिकतर राज्यों में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक (Unlock) की शुरुआत हो गई है।
धीरे-धीरे स्कूलों को खोलने को लेकर भी निर्णय लिए जा रहे हैं। इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए 2 अगस्त से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल फिर से खोले जाएंगे। 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को 2 अगस्त से संदेह निवारण के लिए स्कूल आने की अनुमति होगी।