गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. heavy rain in navsari, 50 LPG cylinder flew in water
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 जुलाई 2023 (15:46 IST)

गुजरात के नवसारी में 4 घंटे में 13 इंच बारिश, पानी में बही LPG की 50 टंकियां

navsari rain
Gujarat Navsari rain : गुजरात के नवसारी शहर में भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। 4 घंटे में 13 इंच पानी गिरने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दुकानों और घरों में पांच फीट तक पानी भर गया। गोदाम में एक-दो नहीं, एलपीजी गैस की 50 से अधिक टंकियां गेट तोड़ कर पानी में बह गई।
 
पिछले 4 दिनों से दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में जोरदार बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि नवसारी में मात्र 4 घंटे में 13 इंच पानी गिर गया।
 
तेज बारिश की वजह से स्कूल से लौट रहे बच्चों को ले जा रहे वाहन बीच रास्ते में ही अटक गए। शहर की झुमरू गैस एजेंसी के गोदाम में 50 से अधिक गैस की बोतलें पानी में तिनके की तरह बह गई।
 
उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने शनिवार को भावनगर, नवसारी और वलसाड में रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं जामनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
ये भी पढ़ें
कारगिल में पाकिस्तान के कितने सैनिक मारे गए और तब क्या हुआ था पाक में?