गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heat will not bother Rajasthan in May
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (22:26 IST)

Rajasthan Weather: राजस्थान को मई में नहीं सताएगी गर्मी, IMD ने जताया पूर्वानुमान

Rajasthan Weather: राजस्थान को मई में नहीं सताएगी गर्मी, IMD ने जताया पूर्वानुमान - Heat will not bother Rajasthan in May
जयपुर। राजस्थान को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि राजस्थान में इस बार मई माह में गर्मी नहीं सताएगी और अधिकतम तापमान औसत से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम (Below Normal) रहेगा तथा बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है दौर लू मे कम रहने के आसार हैं। कुल मिलाकर मई माह में मौसम खुशनुमा रह सकता है।
 
राजस्थान के  जयपुर मौसम केन्द्र ने मई 2023 के लिए तापमान और बारिश का मासिक आउटलुक जारी किया है जिसके अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंधी और बारिश का दौर चलेगा। इसके कारण सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।
 
उल्लेखनीय कि राजस्थान के बीते एक महीने के दौरान मौसम में काफी बाद बदलाव आए हैं। मार्च के अंत से लेकर अप्रेल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। उससे आसार जताए जा रहे थे इस बार गर्मी बीते बरसों के मुकाबले रौद्र रूप धारण करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें
Operation Cauvery : सूडान से निकाले गए 1191 भारतीयों में से 117 क्वारंटाइन में