• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana Government Diwali gift of employees
Written By
Last Updated :चंडीगढ़ , बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (07:51 IST)

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का यह तोहफा

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का यह तोहफा - Haryana Government Diwali gift of employees
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने त्योहार के मौके पर चतुर्थ श्रेणी के अपने सभी कर्मचारियों को 6,000 रुपए तक का अग्रिम वेतन तय वक्त से पहले ही देने का फैसला लिया है। सरकार ने फैसला किया है कि इस अग्रिम वेतन पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। 
 
राज्य के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सिंह ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों को अग्रिम वेतन दिया जाएगा। पिछले एक साल से नौकरी कर रहे और आगामी चार महीने तक नौकरी करने वाले एडहॉक कर्मचारियों को किसी स्थायी सरकारी कर्मचारी की गारंटी पर अग्रिम वेतन मिलेगा।
 
मंत्री ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले कर्मचारियों के वेतन से चार महीने की किस्तों में यह राशि ली जाएगी।
 
अभिमन्यु ने कहा कि सभी विभागों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि अग्रिम वेतन का भुगतान 18 अक्टूबर को या उससे पहले कर दिया जाए।
 
अभिमन्यु ने कहा कि अगर पति और पत्नी दोनों सेवारत हैं तो उनमें से केवल एक को अग्रिम वेतन दिया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
डोकलाम पर सेना के पेशेवर रवैये से रक्षा मंत्री खुश, कहा...