Haldawani में हिंसा, मास्टर माइंड सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
Haldwani Violence update : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में वनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध मदरसा और मस्जिद को हटाने को लेकर हुई हिंसा में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक इसमें हिंसा का मास्टर माइंड भी शामिल हैं।
हल्द्वानी हिंसा मामले में पुलिस ने अभीतक तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। इनमें 19 नामजद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वनभूलपुरा में यह कर्फ्यू अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगा।
मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। हल्द्वानी हिंसा मामले के आरोपी को कोतवाली थाने लाया गया।
प्रह्लाद नारायण मीणा(एसएसपी नैनीताल) ने मीडिया को बताया कि अब तक तीन FIR दर्ज की गई हैं और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हमारी टीम मामले में बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है। हम अब्दुल मलिक की तलाश कर रहे हैं, जो इस मामले में एक नामित आरोपी है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास एक उचित योजना थी और बल को उसी के अनुसार जानकारी दी गई थी।
इलाके में भारी बल तैनात किया। जिला बल स्थिति को नियंत्रण में लेने में सफल रहा है। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो का उपयोग करके हम लोगों की पहचान कर रहे हैं और उनके अनुसार कार्रवाई कर रहे हैं।