गुजरात के डिप्टी CM कोरोना संक्रमित, अमित शाह और रूपाणी भी थे साथ
अहमदाबाद। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित हो गए हैं। खास बात यह है कि पटेल पिछले दो दिनों में भारत के गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं अन्य नेताओं के साथ नजर आए थे। ऐसे में इन नेताओं पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। शनिवार सुबह उन्होंने अहमदाबाद ऑक्सीजन प्लांट का भी उद्घाटन किया था।
इस दौरान नितिन पटेल भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद पटेल यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।