आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी पुणे से गिरफ्तार
पुणे। आर्यन खान ड्रग्स केस में गवाह केपी गोसावी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार किया गया। गोसावी पुणे में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी है। उसे आज अदालत में पेश किया जा सकता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह 5 बजे गोसावी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि क्रूज पार्टी से मादक पदार्थों की कथित बरामदगी के मामले में गोसावी 9 स्वतंत्र गवाहों में से एक है। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी गिरफ्तार किया गया था। सोशल मीडिया और कई समाचार मंचों पर गोसावी की आर्यन खान के साथ की तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। ये तस्वीर रेड के ठीक बाद ली गई थी।
एनसीबी के मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि उसने सुना था कि गोसावी फोन पर 25 करोड़ रुपए मांगे जाने की बात कर रहा था जिसमें से 8 करोड़ रुपए समीर वानखेड़े को देने की बात थी। NCB के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े से बुधवार को करीब 4 घंटे तक विभागीय सतर्कता जांच टीम ने पूछताछ की गई थी।
एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर क्षेत्र) ज्ञानेश्वरसिंह ने भी क्रूज जहाज मादक पदार्थ जब्ती मामले में गवाह केपी गोसावी, प्रभाकर सैल और अन्य स्वतंत्र गवाहों से भी जांच में शामिल होने की अपील की।