• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Goods train derailed in Odisha
Written By
Last Modified: भुवनेश्वर , शुक्रवार, 24 नवंबर 2017 (14:41 IST)

एक और रेल हादसा, ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी

एक और रेल हादसा, ओडिशा में पटरी से उतरी मालगाड़ी - Goods train derailed in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार सुबह गोरखनाथ और रघुनाथपुर के बीच पारादीप-कटक  मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 5 बजकर 55  मिनट पर हुई थी। पूर्वी तटीय रेलवे के प्रवक्ता जेपी मिश्रा ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की  सूचना नहीं है। 
 
उन्होंने बताया कि मालगाड़ी पारादीप से कोयला लेकर कटक जा रही थी कि  तभी कटक से 45 किलोमीटर और पारादीप से 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित  बनबिहारी-ग्वालिपुर पीएच रेलवे स्टेशन के निकट डाउन लाइन पर मालगाड़ी के करीब 14  खुले डिब्बे पटरी से उतर गए।
 
सबसे पहले गार्ड ने नजदीकी स्टेशन को इसकी सूचना दी जिसके बाद नियंत्रण कक्ष को  तत्काल सूचित किया गया और फिर राहत ट्रेनों एवं क्रेन को तैनात किया गया।
 
महाप्रबंधक उमेश सिंह ने खुर्दा रोड डिवीजन को जांच समिति गठित करने और विस्तृत  रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। मिश्रा ने बताया कि जांच रिपोर्ट में घटना पर स्पष्ट  जवाबदेही तय करने समेत इसके सभी पहलुओं, परिस्थितियों एवं कारणों का उल्लेख किया  जाना है। 
 
डीआरएम/ केएचआरडीए रोड ब्रजमोहन अग्रवाल तुरंत एक जांच समिति नामित कर रहे हैं।  दुर्घटना वाले स्थान की जांच के बाद यह फैसला किया गया कि पटरी से उतरे 14 डिब्बों में  से 12 डिब्बों को क्रेन की मदद से पटरी से हटाया जाएगा जबकि 2 डिब्बों को आगे चलाया  जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्विटर लाया शानदार फीचर, यूजर्स को मिलेगा यह फायदा...