सोना तस्करी में इंडिगो का एक वरिष्ठ कर्मचारी गिरफ्तार
गुवाहाटी। राजस्व सतर्कता महानिदेशालय ने इंडिगो एयरलाइंस के एक वरिष्ठ कर्मचारी को गुवाहाटी हवाईअड्डे से सोना तस्करी करने के आरोप में शुक्रवार को यहां गिरफ्तार कर लिया। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब महानिदेशालय ने हाल ही में हवाईअड्डे से सोना तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था। महानिदेशालय को सोना तस्करी में एयरलाइंस के कर्मचारी की संलिप्तता का संदेह था।
बयान में कहा गया कि इसी के तहत 21 दिसंबर को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। विजय कुमार उर्फ विजय कुमार शर्मा को 2.65 किलोग्राम सोने के साथ लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था जबकि एक अन्य व्यक्ति सांवरलाल शर्मा को सीमा शुल्क विभाग ने दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था।
महानिदेशालय ने कहा कि आगे की जांच में इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ हवाईअड्डा प्रबंधक राजीव मेधी की संलिप्तता का पता चला। मेधी ने उन्हें न सिर्फ 21 दिसंबर को बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर हवाईअड्डे पर जांच के दौरान सोने के साथ निकलने में मदद की थी। जांच में ही पता चला कि मेधी कई अन्य सोना तस्करों के भी संपर्क में था। (भाषा)