दिल्ली में गैंगवार, 6 लोगों पर चाकू से हमले, 2 की मौत...
नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार की रात दो नकाबपोशों ने चाकू से कई लोगों पर हमले किए जिसमें दो की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने गुरुवार को जानकारी दी कि हमलावरों ने अंधाधुंध तरीके से हमला किया।
पुलिस को आशंका है कि यह हमले इलाके में दो गैंग के बीच प्रभुत्व जमाने के लिए हुए हैं। पुलिस के अनुसार 47 वर्षीय करनवीर और 32 वर्षीय दिनेश पर अपने घर के बाहर घूमते समय हमला हुआ। उन पर चाकू से वार किए गए जिससे दोनों की मौत हो गई।
नकाब पहने हमलावरों ने इसके बाद विनय, इरशाद, समेत दो अन्य लोगों पर हमला किया और फरार हो गए। पुलिस ने अनुसार रात के खाने के बाद अपने घर के बाहर टहल रहे दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी सुरेश पर भी हमला किया गया।
पुलिस के मुताबिक दस दिन पहले इलाके पर सिक्का जमाने के लिए दो समूहों में मारपीट हुई थी। इस दौरान बुधवार को एक शख्स की लड़ाई में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार इन हमलों के सिलसिले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।