• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Flood water entered Navsari, Purna river in spate, highway closed
Last Updated : शनिवार, 27 जुलाई 2024 (00:59 IST)

नवसारी में बाढ़ का पानी घुसा, पूर्णा नदी उफान पर, बंद हुआ हाईवे

नवसारी में बाढ़ का पानी घुसा, पूर्णा नदी उफान पर, बंद हुआ हाईवे - Flood water entered Navsari, Purna river in spate, highway closed
Flood in Navsari: गुजरात के नवसारी में ऊपरी इलाकों में मूसलधार बारिश के कारण पूर्णा नदी उफान पर है। नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खतरे का स्तर 23 फुट है, जो फिलहाल 28 फुट तक पहुंच गया है। इसके चलते नवसारी शहर के 10 इलाकों में बाढ़ का पानी भर जाने से लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। घर हों या दुकानें हर जगह 5 से 7 फुट तक पानी भर गया है। नवसारी-सूरत हाईवे समेत कई अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। सूरत, वडोदरा के बाद अब नवसारी में बाढ़ की स्थिति हैं।
 
कई सोसायटियों में पानी भरा : नवसारी जिले में अभी भारी बारिश नहीं हुई है, लेकिन डांग समेत ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नवसारी जिले में आफत पहुंच गई है। शहर के भेंसाड खाड़ा इलाके में पूर्णा नदी उफान पर है। गढ़ेवान, मोरलो, पुरानी मच्छी मार्केट, कमेला दरवाजा, रंगून नगर, मिथिला नगरी, शांतादेवी रोड आदि इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। इसलिए हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। शहर के कालियावाड़ी इलाके में स्थित शांतिवन सोसायटी में पानी भरने के कारण कई लोग घर की पहली मंजिल पर रहने को मजबूर हो गए हैं।
 
2200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा : पूर्णा नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए लोगों से सहयोग की अपील की गई है। नवसारी-सूरत को जोड़ने वाले राजमार्ग पर भी पूर्णा नदी का पानी आ गया है, इसलिए इसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल नवसारी शहर का सूरत से संपर्क बंद हो गया है। नवसारी में बाढ़ की स्थिति को लेकर जिला कलेक्टर क्षिप्रा अग्रे ने कहा कि पूर्णा नदी खतरे के निशान को पार कर गई है।

नवसारी शहर में 2200 लोगों को आश्रय गृहों में स्थानांतरित किया गया है। इस शेल्टर होम में लोगों की सुरक्षा के लिए 15 मेडिकल टीमें तैनात हैं। 10 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया है। शहर में बाढ़ प्रभावित 17 सड़कें बंद कर दी गई हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala