महाराष्ट्र के नासिक में दर्दनाक हादसा, बस में आग लगने से जिंदा जल गए 11 यात्री
नासिक। यवतमाल से मुंबई जा रही यात्रियों से भरी एक बस में शनिवार सुबह करीब 4 बजे आग लग गई। नासिक में हुए इस दर्दनाक हादसे में 11 यात्री जिंदा जल गए। बस में 31 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे इसलिए उन्हें भागने का मौका भी नहीं मिला।
नासिक के प्रभारी मंत्री दादा भूसे ने बताया कि यवतमाल से मुंबई आ रही बस के नासिक से पूणे जा रहे ट्रक से टकरा गई। सभी घायलों का नासिक में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।