• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in boggie of shatabdi express
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:00 IST)

बड़ी खबर, दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

बड़ी खबर, दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग - fire in boggie of shatabdi express
देहरादून। नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

दोपहर 12 बजे के आसपास हरिद्वार व रायवाला के बीच कांसरो जंगल में भीषण आग की घटना सामने आई। कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया और आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया।
 
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में कांसरो में आग लग गई। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने पर बोगी को अन्य बोगियों से अलग कर दिया गया और यात्रियों को ट्रेन से सकुशल बाहर निकाल लिया गया। शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून स्टेशन पहुंच गई है।

कांसरो स्टेशन राजाजी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में पड़ता है। आग आगे न फैले इसलिए आग जिस बोगी में लगी उस कोच को ट्रेन से अलग कर लिया गया है। राजाजी व रेलवे प्रशासन में इस घटना को लेकर हड़कंप की स्थिति है। कांसरो रेंज के रेंजर व उनके स्टाफ ने तत्काल मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया और आग की लपटों से घिरी बोगी को हटा लिया। बोगी में 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं, जबकि पूरी ट्रेन में 300 यात्री सफर कर रहे थे।