• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. FIR against bhupesh baghel in mahadev betting app
Last Updated : रविवार, 17 मार्च 2024 (14:50 IST)

Mahadev betting app मामले में भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं, पूर्व सीएम के खिलाफ 7 धाराओं में FIR

Bhupesh Baghel
Bhupesh Baghel news in hindi : महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल और 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
भूपेश बघेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह मामला 4 मार्च को दर्ज हुआ था।
 
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महादेव सट्टा ऐप मामले में अदालत एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि पैसे का लेन-देन करने के आरोप में गिरफ्तार असीम दास अपने बयान पर कायम है कि उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक नकद रुपए पहुंचाने के लिए भेजा गया था।
 
असीम दास को संघीय जांच एजेंसी ने पिछले साल नवंबर में रायपुर में स्थित एक होटल से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव से ठीक पहले गिरफ्तार किया था। दास ने स्वीकार किया था कि जब्त की गई धनराशि (5.39 करोड़ रुपए नकद) की व्यवस्था महादेव ऐप के प्रवर्तकों द्वारा की गई जिसे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में खर्च के लिए एक राजनेता बघेल तक पहुंचाना था।
 
508 करोड़ का भुगतान : ED ने कहा कि असीम दास से पूछताछ, उसके पास से बरामद फोन की फोरेंसिक जांच और शुभम सोनी (महादेव नेटवर्क के उच्च पदस्थ आरोपियों में से एक) द्वारा भेजे गए ईमेल की पड़ताल से कई चौंकाने वाले आरोप सामने आए हैं। पता चला है कि महादेव ऐप के प्रमोटर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अतीत में नियमित तौर पर भुगतान करते रहे हैं और अब तक लगभग 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश और केरल में सबसे महंगा है पेट्रोल, जानिए कहां है सबसे सस्ता...