शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED files money laundering case against Siddaramaiah in land scam
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (00:29 IST)

CM सिद्धारमैया पर संकट के बादल, ED ने दर्ज किया केस, पत्नी ने की प्लॉट लौटाने की पेशकश

CM सिद्धारमैया पर संकट के बादल, ED ने दर्ज किया केस, पत्नी ने की प्लॉट लौटाने की पेशकश - ED files money laundering case against Siddaramaiah in land scam
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सिद्धारमैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। यह केस मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) लैंड स्कैम से जुड़ा है। ED ने इस केस में सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और कुछ अधिकारियों का नाम भी शामिल किया है। सिद्धारमैया की पत्नी बीएन पार्वती ने MUDA (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) को लेटर लिखकर 14 प्लाट वापस करने की पेशकश की है। 
पिछले हफ्ते दर्ज किया था मामला
पिछले हफ्ते कर्नाटक के लोकायुक्त ने राज्य के सीएम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। ये मामला मैसूरू शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन से जुड़ा है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज किया गया है। 
 
पत्नी प्लॉट लौटाने को तैयार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती ने मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के आयुक्त को पत्र लिखकर मैसूरु के 14 भूखंडों को वापस करने की पेशकश की है।
 
एमयूडीए आयुक्त को लिखे पत्र में पार्वती ने कहा कि उन्हें मैसूरु के विजयनगर के तीसरे और चौथे चरण में 14 वैकल्पिक भूखंडों आवंटित किए गए थे, जबकि इसके बदले उन्हें मैसूर के कसाबा होबली के अंतर्गत केसारे गांव में तीन एकड़ और 16 गुंटा जमीन आवंटित की गई थी।
पार्वती ने अपने पत्र में कहा कि मैं 14 भूखंडों को वापस करने को तैयार हूं। मैं चाहती हूं कि एमयूडीए इन भूखंडो का अधिग्रहण करे। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इस दिशा में जल्द से जल्द कदम उठाएं। यह पत्र कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस द्वारा भूमि आवंटन के संबंध में विशेष अदालत के निर्देश पर सिद्धरमैया के खिलाफ मामला दर्ज करने की पृष्ठभूमि में आया है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने पूरी तरह बंद किया काम