महाराष्ट्र में भूकंप, 4.3 तीव्रता के झटके, घरों में मैच देख रहे लोग बाहर भागे
गढ़चिरौली। महाराष्ट्र में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में यह भूकंप आया है।
देर शाम करीब 6.48 बजे भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई है।
जब भूकंप के झटके आए, उस समय लोग घरों में बैठकर भारत-न्यूजीलैंड का मैच देख रहे हैं। धरती हिलते ही लोग अपने घरों से भाग कर खुले आसमान के नीचे आ गए है। भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।