हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके
नई दिल्ली। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया।
एनसीएस ने पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपकरणों को तैनात किया है।