• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Earthquake in Delhi-NCR
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 जुलाई 2021 (00:15 IST)

हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके

हरियाणा के झज्जर में मध्यम तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए झटके - Earthquake in Delhi-NCR
नई दिल्ली। हरियाणा के झज्जर में सोमवार रात मध्यम तीव्रता वाला भूकंप आया। इसके झटके दिल्ली और निकटवर्ती क्षेत्रों में महसूस किए गए।
 
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। यह भूकंप रात 10 बजकर 36 मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में आया।
 
ALSO READ: क्यों आते हैं भूकंप, कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता...
इससे पहले 20 जून को राष्ट्रीय राजधानी के पंजाबी बाग इलाके में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल से दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कुछ भूकंप आए हैं, जिनमें से अधिकतर की तीव्रता कम थी।
 
एनसीएस ने पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक एनसीआर क्षेत्र में कई झटके आने के बाद दिल्ली और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त उपकरणों को तैनात किया है।