नशे में टुन्न सिपाही ने लगाए नर्तकी के साथ ठुमके... (वीडियो)
यूं तो उत्तर प्रदेश की खबरें सुर्खियों में बनी ही रहती हैं, लेकिन ताजा मामले में डायल 100 पर तैनात एक पुलिसकर्मी ने नशे में धुत होकर एक नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाए।
मामला बहराइच जिले के कैसरगंज इलाके का है, जहां डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर नाचने वाली बालाओं के साथ ताल मिलाते नजर आ रहे हैं। जिस समय यह पुलिसकर्मी ठुमके लगा रहा था उसने वर्दी भी पहन रखी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र के कसेहरी बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति के घर में आयोजित जन्मदिन पार्टी में आने वाले मेहमानों का दिल बहलाने के लिए नाच-गाने की व्यवस्था भी की गई थी। इसी पार्टी में डायल 100 गाड़ी पर तैनात सिपाही कृष्णचंद्र सिंह को भी आमंत्रित किया गया था।
नशे में टुन्न होकर पहुंचे सिपाही ने पुलिस से ही जुड़े गाने 'दरोगा जी चोरी हो गई...' पर नाच रही नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाए। सिपाही की इस करतूत से खाकी की मर्यादा तो तार-तार हुई, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पूरा मनोरंजन किया और सिपाही के ठुमके पर पैसे भी लुटाए।
किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिपाही की इस हरकत को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब मामला एसपी की जानकारी में आया तो उन्होंने तत्काल सिपाही को सस्पेंड कर दिया।