• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Doctor died of heart attack after taking rounds
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (16:54 IST)

7 मिनट में ही टूटा 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा, फेरे लेते ही डॉक्टर की हार्टअटैक से मौत

7 मिनट में ही टूटा 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा, फेरे लेते ही डॉक्टर की हार्टअटैक से मौत - Doctor died of heart attack after taking rounds
हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में एक डॉक्टर की मौत का दु:खद मामला सामने आया है। यहां शादी के फेरे लेते हुए एक डॉक्टर की अचानक मौत हो गई और मात्र 7 मिनट में ही 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा टूट गया। जानकारी के अनुसार डॉक्टर के सीने में एकाएक दर्द होने लगा और वे चक्कर खाकर गिर गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में रानीखेत के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया।
 
डॉक्टर समीर उपाध्याय हल्द्वानी के मैट्रिक्स हॉस्पिटल में डेंटिस्ट थे। शुक्रवार को उनकी बारात हल्द्वानी से रानीखेत गई थी। दुल्हन लेने पहुंचे समीर उपाध्याय की तबीयत शादी के फेरे लेने से पहले बिलकुल ठीक थी। लेकिन अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। डॉक्टर दूल्हे की मौत से हर कोई हैरान है। डॉ महज 30 साल के थे। डॉक्टर समीर की मौत से परिवार में कोहराम है।
 
शनिवार सुबह जिस डॉक्टर को रानीखेत से दुल्हन लेकर वापस लौटना था, सुबह उनका पार्थिव शरीर घर लाया गया। बेटे की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मैट्रिक्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर और हल्द्वानी शहर के मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर प्रदीप पांडे बताते हैं कि इससे पहले अभी भी डॉक्टर समीर ने स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की। इस उम्र में हार्टअटैक क्यों आया यह रिसर्च का विषय है।
 
Edited by: Ravindra Gupta