• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. dispute over giving guard of honor to Uttarakhand bjp president
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मार्च 2021 (07:24 IST)

उत्तराखंड भाजपा प्रमुख ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलीकॉप्टर, पुलिस ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, बवाल

उत्तराखंड भाजपा प्रमुख ने इस्तेमाल किया सरकारी हेलीकॉप्टर, पुलिस ने दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’, बवाल - dispute over giving guard of honor to Uttarakhand bjp president
देहरादून। उत्तराखंड में पुलिस ने राज्य में भाजपा प्रमुख मदन कौशिक को सोमवार को प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया और इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ।
 
कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मंत्रिमंडल में सदस्य थे और उन्हें हाल में राज्य भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है। कौशिक के बागेश्वर पहुंचने पर राज्य भाजपा प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर देने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं।

एक अन्य फोटो में प्रदेश अध्यक्ष सरकारी हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके सरकारी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करने पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष से हेलीकॉप्टर का किराया वसूलने की भी मांग की है।
 
पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) नीलेश आनंद भार्ने ने भाजपा के राज्य अध्यक्ष को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने की गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि गलतफहमी की वजह से ऐसा हुआ।
 
उन्होंने कहा कि इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी हाल में ही छुट्टी से लौटे हैं और उन्हें राज्य में सरकार में हालिया बदलावों की जानकारी नहीं थी। 
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, मुख्य सचिव ने दिए कड़े निर्देश