डेरा हिंसा : मृतकों की संख्या 40 पहुंची
पंचकूला। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में गत 25 अगस्त को स्थानीय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों के उत्पात, हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं तथा पुलिस गोलीबारी में मरने वालों की संख्या 40 हो गई है।
सिरसा के किशन कुमार के मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पंचकूला हिंसा में मरने वालों संख्या 34 हो गई है। 6 लोगों की सिरसा में मौत हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पंचकूला में हुई हिंसा और पुलिस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को स्थानीय सिविल अस्पताल के अलावा चंडीगढ़ के पीजीआई और सेक्टर-32 के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ कर हालत गंभीर बनी हुई है। (वार्ता)