• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dera gives 5 crore for violence in Haryana
Written By
Last Modified: पंचकूला , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (08:12 IST)

खुलासा! डेरा ने हिंसा भड़काने के लिए दिए थे पांच करोड़

खुलासा! डेरा ने हिंसा भड़काने के लिए दिए थे पांच करोड़ - Dera gives 5 crore for violence in Haryana
पंचकूला। हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को यौन शोषण मामले में स्थानीय सीबीआई अदालत की ओर से गत 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के लिए डेरा ने पांच करोड़ रुपए खर्च किए थे।
 
हिंसा की घटनाओं के लिए गठित एसआईटी ने शुरुआती जांच में खुलासा किया है कि डेरा प्रबंधन ने उक्त मामले में डेरा प्रमुख के दोषी पाए जाने के स्थिति में पंचकूला शाखा के अध्यक्ष चमकौर सिंह को वहां बड़ी संख्या में मौजूद डेरा समर्थकों को उकसाने तथा दंगा भड़काने के लिए पांच करोड़ रुपए दिए थे।
 
सूत्रों के अनुसार पंजाब के ढकोली गांव का निवासी चमकौर सिंह पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर गत 28 अगस्त को राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद से वह परिवार समेत फरार है।
 
बताया जाता है कि इस हिंसा फैलाने के षडयंत्र में डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसा, प्रवक्ता आदित्य इंसा और डेरा के पत्रकार सुरेंद्र धीमान इंसा के भी कथित तौर पर शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। इनमें से धीमान को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है तथा हनीप्रीत और आदित्य अभी भी फरार हैं और इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
 
यह बात भी सामने आई है कि डेरा ने अपने समर्थकों को भरोसा दिया कि हिंसा में किसी भी जान जाने पर उसके परिवार की पूरी मदद की जाएगी। पुलिस अब चमकौर और अन्यों की तलाश कर रही है तथा इनकी गिरफ्तारी के बाद ही कई और खुलासे हो सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त को भड़की हिंसा की घटनाओं में लगभग 40 लोग मारे गए थे तथा 260 से अधिक अन्य घायल हो गए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सेना प्रमुख बिपिन रावत के इस बयान से भड़का चीन