• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Dengue cases in Delhi rise to 105 last week, total 348 cases reported so far
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (23:07 IST)

Delhi में डेंगू का आतंक, अगस्त के शुरुआती 5 दिनों में 105 मामले

Delhi में डेंगू का आतंक, अगस्त के शुरुआती 5 दिनों में 105 मामले - Dengue cases in Delhi rise to 105 last week, total 348 cases reported so far
Dengue cases in Delhi  : दिल्ली में डेंगू का आतंक कम होने के नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में बीते हफ्ते डेंगू के 105 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले करीब 350 हो गए हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई। राष्ट्रीय राजधानी में 28 जुलाई तक डेंगू के 243 मामले दर्ज किए गए थे।
 
एमसीडी की ओर से जारी नई रिपोर्ट के मुताबिक, पांच अगस्त तक कुल मामले 348 हो गए हैं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 जनवरी से 5 अगस्त के बीच मलेरिया के 85 मामलों की पुष्टि हुई।
 
जुलाई में डेंगू के 121, जून में 40 और मई में 23 मामले मिले थे। अगस्त के शुरुआती पांच दिनों में डेंगू के 105 मामले दर्ज किये गये।
 
वर्ष 2022 में (एक जनवरी से पांच अगस्त) की अवधि में डेंगू के 174, 2021 में 55, 2020 में 35, 2019 में 47 और 2018 में 64 मामले दर्ज किए गए थे।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma 
ये भी पढ़ें
News Click China : क्या है न्यूज क्लिक, किसको मिली विदेशी फंडिंग? जांच में हुआ बड़ा खुलासा