दाती महाराज के पाली आश्रम में पहुंची पुलिस, लड़कियों से की बात
पाली। राजस्थान सरकार ने दुष्कर्म के मामले में पुलिस में मुकदमा दर्ज होने के बाद दाती महाराज के आश्रम में गड़बड़ियों की जांच कराई है।
दाती महाराज को दुष्कर्म के मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे तथा अपने वकील को भेजकर नहीं आने के कारण बताए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार आश्रम में पहुंचे तथा अनाथ बच्चियों के बयान लिए। ये अधिकारी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को देंगे जिस पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान सोमवार को पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा छात्राएं थीं, जबकि आठ सौ लड़कियों के छात्रावास में सौ छात्राएं ही रह गई थीं। ये छात्राएं भी सहमी हुई थीं, जिन्हें जांच दल ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
उल्लेखनीय है कि दाती महाराज के खिलाफ एक छात्रा ने अपने साथ हुए दुष्कर्म का मामला गत दिनों दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था।