• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Cyber criminals duped software developer of lakhs
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (15:44 IST)

साइबर अपराधियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को लगाया लाखों का चूना

साइबर अपराधियों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को लगाया लाखों का चूना - Cyber criminals duped software developer of lakhs
ठाणे। नवी मुंबई के ऐरोली में 27 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर डेवलपर को पार्ट टाइम (अंशकालिक) नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उसे लगभग 3.50 लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी ने इस साल फरवरी में पीड़ित को पार्ट टाइम नौकरी की पेशकश करते हुए कुछ यूट्यूब चैनल को लाइक करने और क्रिप्टो मुद्रा में निवेश करने पर अच्छा भुगतान करने का वादा किया था।
 
एक अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार को कामोठे थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने इस साल फरवरी में पीड़ित को पार्ट टाइम नौकरी की पेशकश करते हुए कुछ यूट्यूब चैनल को लाइक करने और क्रिप्टो मुद्रा में निवेश करने पर अच्छा भुगतान करने का वादा किया था।
 
अधिकारी के मुताबिक हालांकि शुरुआत में पीड़ित को कुछ राशि मिली, लेकिन बाद में उसे पैसे मिलना बंद हो गया। जब पीड़ित को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है तो उसने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी के अनुसार जालसाजों ने पीड़ित से लगभग 3.49 लाख रुपए की ठगी की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta