शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crowd of devotees in famous Shaktipeeths of Uttar Pradesh
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (11:33 IST)

उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में भक्तों की जयकारों की गूंज से गूंज उठे शक्तिपीठ...

उत्तरप्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में भक्तों की जयकारों की गूंज से गूंज उठे शक्तिपीठ... - Crowd of devotees in famous Shaktipeeths of Uttar Pradesh
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लगभग 2 वर्ष तक पर्व तथा त्योहार उत्साह से मनाने से वंचित रहे लोग होली के बाद अब चैत्र नवरात्रि 2022 को काफी धूमधाम से मना रहे हैं।

 
शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन उत्तरप्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों में कानपुर, लखनऊ, कानपुर देहात के अकबरपुर के कालिकादेवी मंदिर, रनियां के कनीया देवी मंदिर, शिवली के अथैया देवी मंदिर, मानसिला मंदिर, पंथा माता, क्षमा माता मंदिर जागेश्वर, मैथा के सुम्बहा देवी मंदिर में और सुबह होते ही मां दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप का पूजन किया गया और मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा।

 
इसी के साथ बलरामपुर में मातादेवी पाटन, सहारनपुर में माता शाकुंभरी देवी के मंदिर में काफी भीड़ है। लोग तड़के से ही मातारानी के दर्शन कर रहे हैं और जयकारों की गूंज से मंदिर गूंज उठे। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान सभी माता के दर्शन करने के लिए अपनी-अपनी बारी के आने का इंतजार करते हुए भी दिखाई पड़े।

 
दुकानों में लगी भीड़ : मंदिरों के आसपास की दुकानों में पूजन सामग्री खरीदने के लिए सुबह 4 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने चुनरी, पानी वाला नारियल, सूखा नारियल, कलश, थाली, धूप, कपूर, रोली, चंदन आदि खरीदा और फिर मंदिर के अंदर जाने के लिए वे लाइन में लग गए।
 
इस बार बाजार में नवरात्र की विशेष पूजा थाली भी दिखाई पड़ रही है जिसको भक्त ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वहीं मंदिरों को साफ-सफाई के बाद भव्य रूप से सजाया भी गया था। सजावट कुछ इस तरह की गई कि मंदिर की शोभा निखर-निखरकर भक्तों के सामने आ रही थी।
ये भी पढ़ें
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम व्यापार समझौता, क्या बोले पीएम मोदी?