शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Crores of rupees seized before assembly elections in Karnataka
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (22:15 IST)

कर्नाटक में चुनाव से पहले करोड़ों रुपए की हुई जब्ती, 1262 FIR दर्ज

कर्नाटक में चुनाव से पहले करोड़ों रुपए की हुई जब्ती, 1262 FIR दर्ज - Crores of rupees seized before assembly elections in Karnataka
बेंगलुरु। चुनावी राज्य कर्नाटक में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से कानून लागू करने वाली विभिन्न एजेंसियों ने करोड़ों रुपए की जब्ती की है। 149.58 करोड़ रुपए की कुल जब्ती में 61 करोड़ रुपए की नकदी, 33 करोड़ रुपए की शराब, 24 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं, मुफ्त उपहार (18 करोड़ रुपए) और मादक पदार्थ (13 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि 149.58 करोड़ रुपए की कुल जब्ती में 61 करोड़ रुपए की नकदी, 33 करोड़ रुपए की शराब, 24 करोड़ रुपए की कीमती धातुएं, मुफ्त उपहार (18 करोड़ रुपए) और मादक पदार्थ (13 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

बरामदगी के संबंध में 1,262 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दस मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च की अवधि) लगभग 58 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई थी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
कांग्रेस उम्मीदवार बाबूराव चिंचानसुर सड़क हादसे में घायल, मार्च में छोड़ी थी भाजपा