शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Courtesy call on Lieutenant General Mishra to the Governor
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (18:18 IST)

लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट - Courtesy call on Lieutenant General Mishra to the Governor
गंगटोक। सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद से मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. एके मिश्रा (एवीएसएम- रिटायर्ड) रजिस्ट्रार, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रो. रमेश कुमार रावत एवं उपनिदेशक बीओएसएसई श्रीमती एसटी भट्टराई ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।
 
भेंट के आरंभ में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ एके मिश्रा ने राज्यपाल को खादा, बुके और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंद किया।इस भेंट के दौरान माननीय राज्यपाल ने नई शिक्षा नीति 2020का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारित, गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करना सभी शिक्षण संस्थानों का दायित्व है, जिससे वे प्रदेश तथा देश के भविष्य का निर्माण तो कर ही सकेंगे।

इसके साथ ही समाज में सकारात्मक सहभागिता निभाते हुए अपने अभिभावक का नाम देश दुनिया में रोशन कर सकेंगे। इसी के साथ राज्यपाल ने कॉफी टेबल बुक और गायत्री मंत्र लिखित थांका भी भेंट किया और इसके उच्चारण का  नियमित रूप से पालन करने का आह्वान किया।
 
राज्यपाल महोदय विभिन्न मंच के माध्यम से प्रदेश, देश, दुनिया के सभी लोगों को गायत्री मंत्र का प्रतिदिन नियमित रूप से उच्चारण करने की प्रेरणा लम्बे समय से देते आ रहे हैं।