महाराष्ट्र में 1 नवंबर के बाद आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्री Corona संक्रमित
मुंबई। महाराष्ट्र में एक नवंबर के बाद से आए 25 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अलावा उनके नजदीकी संपर्क में आए 3 अन्य लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए इन सभी लोगों के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनमें कोई कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित तो नहीं।
कोरोनावायरस के ओमिक्रोन स्वरूप के मद्देनजर देश भर में हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है। महाराष्ट्र में 30 नवंबर की रात से 2 दिसंबर की सुबह तक कुल 861 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच की गई, जिनमें से तीन यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बयान जारी कर कहा कि हवाई अड्डे और क्षेत्र निगरानी दोनों से कुल 28 नमूनों को जीनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।