कोरबा में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में उस समय सनसनी फैल गई जब विधायक रामदयाल उईके ने मंच से ऐलान कर दिया कि भले ही लाठी-गोली चलानी पड़े हम भाजपा को छत्तीसगढ़ से भगाकर रहेंगे। वर्ष 2018 के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस समय यहां भाजपा की सरकार है।
कांग्रेस का संकल्प शिविर तानाखार के ग्राम सिंधिया में आयोजित किया गया था। नेताजी अति उत्साह में कह बैठे कि भले ही हमको लाठी गोली चलानी पड़े, मगर भाजपा को किसी भी हाल में छत्तीसगढ़ से बाहर करना है।
जिस समय उईके भाषण दे रहे थे, उस समय वहां छत्तीसगढ़ के प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पूनिया भी मौजूद थे। हालांकि कार्यकर्ताओं को गोली चलाने की सलाह देने वाले नेताजी की काफी आलोचना हो रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस समय यहां भाजपा की सरकार है।