कांग्रेस विधायक ने संगीत कार्यक्रम में उड़ाए 15 हजार के नोट, मचा बवाल
अहमदाबाद। कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के बाद विवादों में फंस गए। इस वीडियो में वे संगीत कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकारों पर पैसे उड़ाते हुए दिखे हैं।
वीडियो क्लिप में ठाकोर और कुछ अन्य लोग राधनपुर में शनिवार को संगीत समारोह ‘दायरो’ के दौरान स्टेज से 10 रुपए के नोट उड़ाते हुए नजर आए। उनका निर्वाचन क्षेत्र राधनपुर गुजरात के पाटन जिले में है। यह जगह अहमदाबाद से करीब 100 किलोमीटर दूर है।
सोशल मीडिया पर वीडियो के आने के बाद ओबीसी नेता ठाकोर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि खास उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कांग्रेस विधायक के मुताबिक, कार्यक्रम का मकसद राधनपुर में लड़कियों का छात्रावास बनाने के लिए चंदा इकट्ठा करना था।
उन्होंने कहा, मुझे पता था कि विवाद होगा। मेरा विचार था कि मेरे समुदाय के लोग आगे आएं और खास उद्देश्य के लिए दान दें, क्योंकि हमारे समुदाय में शिक्षा का स्तर बहुत निचले स्तर पर है। छात्राओं के होस्टल निर्माण को लेकर पैसा जुटाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित होस्टल के लिए 15 लाख रुपए जुटाए गए। उन्होंने कहा, मुझे खुशी हुई कि मेरी ओर से केवल 15000 रुपए उड़ाने पर 15 लाख रुपए आए। यह देखकर मैं आश्वस्त हूं कि और लोग नेक उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करेंगे। (भाषा)