• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. congress attacks bjp leaders on hate speech
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (16:16 IST)

हेट स्पीच पर बढ़ी भाजपा नेताओं की मुश्किल, कांग्रेस का सवाल- क्यों चुप हैं पीएम मोदी?

हेट स्पीच पर बढ़ी भाजपा नेताओं की मुश्किल, कांग्रेस का सवाल- क्यों चुप हैं पीएम मोदी? - congress attacks bjp leaders on hate speech
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा नफरत फैलाने वाले भाषण (हेट स्पीच) दिए जाने के मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले का स्वत: संज्ञान लेकर दिशानिर्देश जारी करने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह सवाल भी किया कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप क्यों हैं?
 
उन्होंने कहा कि भाजपा के एक निर्वाचित सांसद ने एक समुदाय विशेष के बहिष्कार की बात की और भीड़ से तालियां बजवाईं। प्रवेश वर्मा ने यह कृत्य देश की राजधानी में किया है। भाजपा के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चुन-चुनकर मारने की धमकी दी। ये लोग बार-बार ऐसी बातें करते हैं।
 
सुप्रिया ने दावा किया कि भाजपा में संदेश है कि जो जितनी नफरत फैलाएगा वह उतना आगे जाएगा। अनुराग ठाकुर जैसे लोग इनके आदर्श हैं। भाजपा और केंद्र सरकार में ऐसे लोग भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि चुन-चुन कर मारना, दिमाग ठीक करना, पूर्ण बहिष्कार, तबियत दुरुस्त कर देना; अगर ये शब्द नफरत फैलाने वाले नहीं है, तो फिर क्या हैं?
 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को 72 घंटे से ऊपर समय हो गया है। नंदकिशोर गुर्जर और प्रवेश वर्मा चुने हुए प्रतिनिधि हैं। इस मामले पर दिल्ली पुलिस क्या कर रही है? इनके खिलाफ प्राथमिकी कब दर्ज होगी? हमारी मांग है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई हो। उच्चतम न्यायालय इस मामले का स्वत: संज्ञान ले और दिशानिर्देश जारी करे।
 
सुप्रिया ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कब तक चुप रहेंगे? क्या नुपुर शर्मा के मामले की तरह वह इसमें भी दूसरे देशों के दबाव में कार्रवाई करेंगे? 
Edited by : Nrapendra Gupta