दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त, विदेशी महिला गिरफ्तार
नई दिल्ली। गिनी-बिसाऊ की एक महिला को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 11 करोड़ रुपए मूल्य की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। महिला ने मादक पदार्थ युक्त 59 कैप्सूल निगल लिए थे।18 जून को इथियोपिया के अदीस अबाबा से आने के बाद महिला यात्री को हवाई अड्डे पर रोका गया था।
सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, 18 जून को इथियोपिया के अदीस अबाबा से आने के बाद यात्री को हवाई अड्डे पर रोका गया था। इसमें कहा गया है कि जांच के दौरान पता चला कि उसने मादक पदार्थ युक्त 59 कैप्सूल निगल लिए थे।
यात्री को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उससे कैप्सूल उगलवाए गए, जिनमें से 724 ग्राम कोकीन मिली। बयान में कहा गया है कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोकीन जब्त कर ली गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)