• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chitrakoot jail superintendent and jailer arrested in illegal meeting case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (19:33 IST)

Abbas Ansari-Nikhat Case : अवैध मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक और जेलर गिरफ्तार

Abbas Ansari
चित्रकूट (उत्‍तर प्रदेश)। माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत की चित्रकूट जेल के अंदर अवैध तरीके से मुलाकात के मामले में कारागार अधीक्षक और जेलर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। निकहत के पास से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थी। अब तक इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

चित्रकूट के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच अवैध रूप से मुलाकात करवाने के आरोप में जिला जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि चित्रकूट जिला जेल में पिछली 10 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा था और जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के साथ गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उसकी पत्नी निकहत बानो और उसके वाहन चालक नियाज को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि निकहत के पास से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थी।

त्रिपाठी ने बताया कि गत 11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था और उसके बाद 20 फरवरी को अंसारी और उसकी पत्नी के मददगार सपा नेता फराज खान और नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा है।

अधिकारी ने बताया कि इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और इन सभी को निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पुलिस की जांच टीम ने जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर व जेलर संतोष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में कुल 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन का दोस्ती के नाम पर रूस से दगा, 8 शहरों को दिया अपना नाम