शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Chhattisgarh power cut news journalist arrested
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जून 2019 (20:18 IST)

छत्तीसगढ़ में अब पत्रकार गिरफ्तार, दिया था बिजली कटौती का समाचार

Chhattisgarh power cut news journalist arrested। छत्तीसगढ़ में अब पत्रकार गिरफ्तार, दिया था बिजली कटौती का समाचार - Chhattisgarh power cut news journalist arrested
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बिजली आपूर्ति को लेकर वेबपोर्टल पर समाचार देने पर राज्य विद्युत कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 
मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद के एक स्थानीय वेब पोर्टल के पत्रकार दिलीप शर्मा ने जिले के 50 गांवों में कथित तौर पर बिजली आपूर्ति ठप होने एवं शिकायत करने पर बिजली अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने तथा तमाम क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब होने की खबर जारी की थी।
 
राज्य विद्युत कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार पर लोगों को भड़काने, गलत खबर जारी करने के आरोप में आईटी एक्ट की धारा 505 (एबी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
 
राज्य विद्युत कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को ही राजनांदगांव जिले में बिजली आपूर्ति को लेकर सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ राजद्रोह की धारा 124 (ए) का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 
 
इस मामले की सोशल मीडिया पर हुई तीखी प्रतिक्रिया के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर राजद्रोह की धारा तो हटा दी गई लेकिन अन्य धाराओं में उसके खिलाफ मामला चलेगा।