राम विचार नेताम बने छत्तीसगढ़ के प्रोटेम स्पीकर
Chhatisgarh news in hindi : वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक राम विचार नेताम ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। नेताम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
प्रोटेम स्पीकर विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नियमित स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।
नेताम (61) ने हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 मतों के अंतर से हराकर रामानुजगंज सीट से जीत हासिल की है। 6 बार विधायक रहे नेताम 2016 में राज्यसभा सदस्य भी चुने गए थे। वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं। छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा।