Kuno National Park : कूनो पार्क में एक और चीते की मौत, 4 महीने में 8वीं घटना
Cheetah Died in Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आज एक और सूरज नामक नर चीते की मौत हो गई। यह चीता आज सुबह इनक्लोजर के बाहर मृत मिला। अधिकारियों ने कहा कि वे सूरज की मौत के सही कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले गत मंगलवार को एक और नर चीता तेजस उद्यान में मृत पाया गया था।
खबरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बीते 11 जुलाई को ही एक नर चीते तेजस की मौत के बाद आज एक और नर चीते सूरज ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण चीता सूरज के गर्दन एवं पीठ पर घाव होना पाया गया।
खबरों के मुताबिक, तेजस और सूरज की पिछले दिनों लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में गर्दन पर गहरा घाव लगने की वजह से तेजस की मौत हो गई। इस लड़ाई में सूरज भी गंभीर रूप से घायल था, बाद में उसने भी दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में अभी तक 3 शावकों सहित 8 चीतों की मौत हो चुकी है। इससे कूनो नेशनल पार्क की व्यवस्थाओं और जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। तेजी के साथ बढ़ रहे चीतों की मौत के मामलों से वन अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
Edited By : Chetan Gour