मुंबई में बड़ा हादसा, 2 मंजिला इमारत गिरने से 3 की मौत, 10 घायल
मुख्य बिंदु
-
मुंबई के शिवाजी नगर में 2 मंजिला इमारत गिरी
-
हादसे में 3 लोगों की मौत, 10 घायल
-
बीएमसी और फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर
-
राहत और बचाव कार्य जारी
मुंबई। मंबई में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह एक 2 मंजिला इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
हादसा मुंबई के गोवंडी इलाके के शिवाजी नगर स्थित प्लॉट नंबर 3 पर हुआ। बीएमसी और फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया, 'दमकल की सात गाड़ियां और दमकल की एक बचाव वैन और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य एजेंसी के कर्मी मौके पर पहुंचे तथा तलाश एवं बचाव अभियान चलाया।'
उन्होंने बताया कि घटना में 10 लोग घायल हो गए। साथ ही बताया कि उनमें से सात को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जबकि तीन अन्य को सायन में लोकमान्य तिलक मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
इस बीच रायगढ़ कलेक्टर निधि चौधरी ने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने 15 लोगों को बचा लिया है।
मौसम विभाग ने आज भी मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, विदर्भ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।