लुधियाना इमारत धराशाही, 11 लोगों की मौत
लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत गिरने से मंगलवार को 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना के सूफियां चौक में एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्टरी में आग गई थी। इसके बाद यह इमारत धराशायी हो गई। इसमें 11 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसमें और लोग भी फंसे हो सकते हैं।
पुलिस ने फैक्टरी मालिक इंदरजीतसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लुधियाना के जिला कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने भी 10 शवों के मिलने की पुष्टि की है।
उपायुक्त प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में चीमा चौक के पास स्थित पांच मंजिला इमारत ढही तो मलबे में दमकल विभाग के जवानों समेत 25 लोगों के दबे होने की आशंका थी।
पुलिस आयुक्त आरएन ढोके के अनुसार बचाव कार्य रात भर चला और अब तक मलबे से 10 शव निकाले जा चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा बचाव दल, सेना, पुलिस, दमकल विभाग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ढोके ने कहा कि अमरसन पोलीमर्स कारखाने में रखे गए रसायन और प्लास्टिक सामग्री के कारण ही आग भड़की थी और इसने इतना विकराल रूप ले लिया।