• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Building collapsed in Ludhiyana
Written By
Last Modified: लुधियाना , मंगलवार, 21 नवंबर 2017 (15:16 IST)

लुधियाना इमारत धराशाही, 11 लोगों की मौत

लुधियाना इमारत धराशाही, 11 लोगों की मौत - Building collapsed in Ludhiyana
लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र में एक चार मंजिला इमारत गिरने से मंगलवार को 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना के सूफियां चौक में एक प्लास्टिक बैग बनाने वाली फैक्टरी में आग गई थी। इसके बाद यह इमारत धराशायी हो गई। इसमें 11 लोगों के मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि इसमें और लोग भी फंसे हो सकते हैं। 
 
पुलिस ने फैक्टरी मालिक इंदरजीतसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लुधियाना के जिला कमिश्नर प्रदीप अग्रवाल ने भी 10 शवों के मिलने की पुष्टि की है। 

उपायुक्त प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में चीमा चौक के पास स्थित पांच मंजिला इमारत ढही तो मलबे में दमकल विभाग के जवानों समेत 25 लोगों के दबे होने की आशंका थी।  
 
पुलिस आयुक्त आरएन ढोके के अनुसार बचाव कार्य रात भर चला और अब तक मलबे से 10 शव निकाले जा चुके हैं। राष्ट्रीय आपदा बचाव दल, सेना, पुलिस, दमकल विभाग बचाव कार्य में लगे हुए हैं। ढोके ने कहा कि अमरसन पोलीमर्स कारखाने में रखे गए रसायन और प्लास्टिक सामग्री के कारण ही आग भड़की थी और इसने इतना विकराल रूप ले लिया।
ये भी पढ़ें
क्रूर महिला ने बच्चों को सीमेंट से भरी बाल्टी में फेंका