• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. boat capsizes badi jheel bhopal madhya pradesh ips officers rescued
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2020 (15:10 IST)

भोपाल की बड़ी झील में हादसा, रेस के दौरान पलटी नाव, 8 IPS अफसर थे सवार, बाल-बाल बचीं डीजीपी की पत्नी

भोपाल की बड़ी झील में हादसा, रेस के दौरान पलटी नाव, 8 IPS अफसर थे सवार, बाल-बाल बचीं डीजीपी की पत्नी - boat capsizes badi jheel bhopal madhya pradesh ips officers rescued
भोपाल। भोपाल में बड़ी झील में हादसा हो गया, जब आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 के दौरान बोट क्लब पर एक ड्रैगन बोट रेस के दौरान पलट गई। इसमें सवार 8 आईपीएस अफसर बड़ी झील में गिर गए।
 
गनीमत रही कि सभी अधिकारियों को सकुशल बचा लिया गया। लाइफ जैकेट पहने होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। नाव में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी भी सवार थीं। नाव पलटने पर मोटर बोट लेकर घूम रहे सेफ्टी गार्ड्स तुरंत घटना वाली जगह पहुंचे और सभी अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
नाव में एडीजी विजय कटारिया और उनका परिवार भी सवार था। सेफ्टी गार्ड ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
 
आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बोट क्लब में स्पोर्ट्स की गतिविधियां चल रही थीं। इसमें ड्रैगन बोट रेस का आयोजन भी किया गया था। ड्रैगन बोट झील में तकिया टापू के पास पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई।
 
इसमें 8 आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के लोग सवार थे। बोट पलटने के बाद रेस्क्यू टीम अपनी नाव लेकर पहुंचे और तीव्रता दिखाते हुए सभी को बचा लिया। पुलिस वेलफेयर के एडीजी विजय कटारिया के मुताबिक नाव में मौजूद सभी लोगों ने लाइफ जैकेट्स पहनी थी इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
 
दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ मिंटो हॉल में बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। इसमें 
200 आईपीएस अधिकारी भाग ले रहे हैं। आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव का गुरुवार को दूसरा दिन था। (Photo courtesy: Twitter)