मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. black magic : parents killed 5 yrs old girl
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (11:32 IST)

काला जादू का कहर, माता-पिता ने पीट-पीटकर ली 5 साल की बच्ची की जान

काला जादू का कहर, माता-पिता ने पीट-पीटकर ली 5 साल की बच्ची की जान - black magic : parents killed 5 yrs old girl
महाराष्ट्र के नागपुर में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में एक दंपति ने अपनी ही 5 साल की बच्ची की पीट-पीट कर हत्या कर दी। उन्हें लग रहा था कि बच्ची पर कुछ बुरी शक्तियों का साया है। उसे भगाने के लिए रात में काला जादू किया। इस दौरान बच्ची की जमकर पिटाई की गई जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में पांच साल की एक बच्ची के माता-पिता ने बुरी शक्तियों को भगाने के लिए बच्ची पर काला जादू करते हुए उसे पीट-पीट कर मार डाला।
 
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार-शनिवार की बीच रात की है। पुलिस ने बच्ची के पिता सिद्धार्थ चिमने (45), मां रंजना (42) और चाची प्रिया बंसोड़ (32) को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुभाष नगर निवासी चिमने यूट्यूब पर एक स्थानीय समाचार चैनल चलाता है। वह पिछले महीने गुरु पूर्णिमा पर अपनी पत्नी और 5 और 16 साल की दो बेटियों के साथ तकलघाट इलाके में एक दरगाह गया था। तब से व्यक्ति को अपनी छोटी बेटी के व्यवहार में कुछ बदलाव महसूस हो रहा था।
 
पिता का मानना ​​था कि बच्ची पर कुछ बुरी शक्तियों का साया है और उसने उन्हें दूर भगाने के लिए ‘काला जादू’ करने का फैसला किया गया।
 
लड़की के माता-पिता और चाची ने रात में ‘काला जादू’ करना शुरू किया और उसका वीडियो भी बनाया, जिसे बाद में पुलिस ने उनके फोन से बरामद कर लिया। वीडियो में आरोपी रो रही लड़की से कुछ सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। बच्ची सवालों को समझ नहीं पा रही थी।
 
इसी दौरान तीनों आरोपियों ने बच्ची को बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी शनिवार सुबह बच्ची को एक दरगाह पर ले गए। बाद में, वे उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए और वहां से भाग गए।
 
अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के एक सुरक्षाकर्मी को उन पर संदेह हुआ और उसने अपने मोबाइल फोन पर उनकी कार की तस्वीर खींच ली। अस्पताल के चिकित्सकों ने बाद में बच्ची को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। वाहन पंजीकरण संख्या के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और ‘महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय, बुरी एवं अघोरी प्रथाओं और काला जादू रोकथाम अधिनियम’ के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ा पुलिस कर्मी से पराठे के पैसे मांगना, सिर पर दे मारा डंडा