• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. BJP targets Mahua Moitra's indecent remarks
Last Updated : शुक्रवार, 5 जुलाई 2024 (17:50 IST)

BJP ने साधा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना, ममता से की पार्टी से निकाले जाने की मांग

महुआ ने की थी एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा के बारे में अभद्र टिप्पणी

BJP ने साधा टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना, ममता से की पार्टी से निकाले जाने की मांग - BJP targets Mahua Moitra's indecent remarks
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा के बारे में टिप्पणी के लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधते हुए उन्हें उनकी पार्टी से निकाले जाने की मांग की।
 
मोइत्रा ने 'एक्स' पर डाली गई एक वीडियो पर टिप्पणी की थी जिसमें एनसीडब्ल्यू प्रमुख हाल में उत्तरप्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने के बाद घटनास्थल पर आती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो पर महुआ ने लिखा था कि 'वह (शर्मा) अपने बॉस का पजामा संभालने में बहुत व्यस्त हैं।'

 
शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोइत्रा की टिप्पणी को बेहद अभद्र, आपत्तिजनक और शर्मनाक करार दिया और कहा कि यही टीएमसी और विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' का असली चेहरा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली, चोपडा तालिबानी पिटाई मामले और स्वाति मालिवाल मामले पर चुप रहीं सांसद महुआ मोइत्रा अब एक महिला के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, वो भी एनसीडब्ल्यू प्रमुख पर। एनसीडब्ल्यू प्रमुख के बारे में मोइत्रा की टिप्पणी की तस्वीर साझा करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने उन्हें टीएमसी से निष्कासित करने की मांग की।

 
क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी? : भाजपा प्रवक्ता ने टीएमसी सांसद की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा और पूछा कि क्या प्रियंका वाद्रा, राहुल गांधी, (मल्लिकार्जुन) खरगेजी, सोनिया गांधी, प्रियंका चतुर्वेदी, आम आदमी पार्टी इस पर आवाज उठाएंगे? उन्होंने कहा कि क्या ममता दीदी इस पर कार्रवाई करेंगी? नहीं, वे इसी तरह संदेशखाली और (पश्चिम बंगाल के) चोपडा (में दंपति को कोड़े मारे जाने) पर चुप रही थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Brain Eating Amoeba ने ली 14 साल के बच्चे की जान! जानें कितना खतरनाक है ये संक्रमण