गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy Rain
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (10:39 IST)

बिहार में भारी वर्षा से बाढ़, 5 और 6 सितंबर को भी कई जिलों में बारिश के आसार

बिहार में भारी वर्षा से बाढ़, 5 और 6 सितंबर को भी कई जिलों में बारिश के आसार | Heavy Rain
पटना। बिहार में भारी वर्षा से बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है और  5 और 6 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने 5 दिवसीय पूर्वानुमान जारी कर यह आशंका जताई है।


आने वाले एक-दो दिनों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिवान गोपालगंज, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, भोजपुर भभुआ, अरवल, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पटना, गया, नवादा, बेगूसराय लखीसराय जहानाबाद, भागलपुर, बांका जमुई और खगड़िया के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं।
 
प्रदेश में सबसे अधिक बारिश त्रिवेणी (पश्चिमी चंपारण) में दर्ज की गई। यहां पर कुल 83 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं सुपौल के बीरपुर में 63 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आने वाले कुछ घंटों में गया, जहानाबाद, नवादा और पूर्णिया जिले में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा कई स्थानों पर मेघ गर्जना के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है। ऐसे मौसम को देखते हुए आज ने लोगों से बारिश के दौरान खुले में निकलने से परहेज करने को कहा है। भारी वर्षा के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 8 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर आंशिक समापन होगा और 14 ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा।(फ़ाइल चित्र)
 
ये भी पढ़ें
UP: आईपीएस बनकर करोड़ों के आभूषण की ठगी करने वाला बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार