बिहार के CM नीतीश कुमार भी हुए Corona संक्रमित
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीताश कुमार भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नीतीश ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
सीएमओ बिहार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जांच में पॉज़िटिव पाए गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।
इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय आदि भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि केजरीवाल रविवार को संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित कई लोग जांच में संक्रमित पाए गए थे। इस कार्यक्रम के एक दिन बाद कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यव्यापी समाज सुधार अभियान सहित अपने कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।
पिछले एक सप्ताह में पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तैनात कई कर्मचारी कोरोना यरस से संक्रमित पाए गए हैं।