• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Beer cans loot in gujrat
Written By
Last Updated : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (12:23 IST)

सड़क पर जब बिखरीं बीयर की कैन, मच गई लूट

सड़क पर जब बिखरीं बीयर की कैन, मच गई लूट - Beer cans loot in gujrat
अहमदाबाद। वड़ोदरा-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वे पर धूमद गांव के पास अवैध शराब ले जा रही कार दुर्घटनाग्रस्‍त क्या हुई, सारा राज खुल गया। दुर्घटनाग्रस्त कार से सड़क पर बीयर के कैन बिखर गए जिसे लुटने के लिए ग्रामिणों में होड़ लग गई। दरअसल, गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है। ऐसे में यह यह नजारा देख लूट मच गई।
 
एएनआई की खबर के मुताबिक, वड़ोदरा को अहमदाबाद से जोड़ने वाले एक्‍सप्रेसवे पर एक सफेद मारुति सिलेरियो की टक्‍कर काली मर्सडीज बेंज से हो गई। हादसा धूमद नाम के छोटे से गांव के करीब हुआ। घटना के कुछ देर बात ही लोग वहां ज्‍यादा से ज्‍यादा केन बटोरने में जुट गए। 
इस बात की सूचना नहीं मिल सकी कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर्स/सवारियों का क्‍या हुआ। एएनआई ने जो फोटो जारी की हैं, उसमें कार की रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट दिखाई नहीं दे रही है।
 
उल्लेखनीय है कि गुजरात में आजादी के बाद से ही पूर्ण शराबबंदी है। यहां आने वाले पर्यटकों और गैर-गुजरातियों के लिए राज्‍य में बेहद कम लाइसेंसी स्‍टोर हैं जहां जरूरी परमिट के बाद ही शराब दी जाती है। इसी साल, गुजरात में विजय रुपानी सरकार ने शराबबंदी के नियम और कड़े कर दिए हैं।
 
नए कानून के अनुसार, अगर कोई शराब बनाता, बेचता, खरीदता या ले जाता पकड़ा जाता है तो उसे 10 साल जेल हो सकती है या 5 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है। यह भी हो सकता है कि 10 साल जेल के साथ पांच लाख का जुर्माना भी भरना पड़े। इसलिए गुजरात में शराब लाना या ले जाना मुसिबत को आमंत्रित करना है।