बाबा बागेश्वर को तेजप्रताप ने पहचानने से किया इंकार, लालू यादव का भी आया बयान
पटना। Baba Bageshwar update : बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar) के महंत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (DhirendraShastri) की हनुमान कथा और दरबार में जनसैलाब उमड़ रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) को लेकर बिहार के सियासी गलियारे में बयानबाजी जारी है। बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने एक बार फिर बाबा बागेश्वर को लेकर बयान दिया है। लालू यादव से बागेश्वर बाबा को लेकर पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने एक लाइन में कहा कि कौन हैं?
बिहारियों को दे रहे हैं गाली : तेजप्रताप ने कहा कि वे किसी बाबा-टाबा को नहीं जानते। तेजप्रताप ने कहा कि बाबा बिहारियों को गाली देने का काम कर रहे हैं।...बिहार में कृष्ण राज्य है, यहां महागठबंधन का राज है। भगवान कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और राम जी 14 कला से ही पूर्ण थे...ये सब देश को तोड़ने के लिए राजनीति की जा रही है।
जनता ने कर्नाटक में परिणाम दे दिया है। 16 मई को तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में बाबा आए और कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हार गई। तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा बाबा के नाम पर राजनीति कर रही है।
तेजप्रताप ने कहा कि असली बाबा जो हैं, वो देवराहा बाबा थे, उनकी तरह कोई बाबा नहीं हुए, वो 400 साल जिंदा रहे। उन्हीं को हम मानते हैं, उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा (तेज प्रताप का) जन्म हुआ। किसी बाबा-आबा-टाबा को मैं नहीं जानता, वो बिहारियों को गाली देने का काम कर रहा है, लोगों को पागल कह रहा है। Edited By : Sudhir Sharma