• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ashok gehlot and gajendra singh shekhawat seats together in bhajanlal oath ceremony
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (15:21 IST)

भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों थी गहलोत और शेखावत पर निगाहें?

ashok gehlot with gajendra shekhawat
Rajasthan news in hindi : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बगल में बैठे। कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले दोनों नेता काफी समय तक एक दूसरे से गर्मजोशी से बातचीत करते नजर आए। पास ही में वसुंधरा राजे भी बैठी हुई थी।
 
दोनों नेताओं के पास-पास बैठने और बातचीत करने को इस लिए तरजीह दी जा रही है क्योंकि गहलोत केंद्रीय मंत्री शेखावत पर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी ‘घोटाले’ में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं, इस पर शेखावत ने दिल्ली में गहलोत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
 
ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने हुए इस समारोह में पहले पहुंचने वाले नेताओं में गहलोत शामिल थे। शेखावत के साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत से गर्मजोशी से मुलाकात की।
 
इसके बाद शेखावत और गहलोत पास-पास ही बैठे और एक दूसरे से बातें करते नजर आए। मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंच पर मौजूद थीं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समारोह में शामिल हुए।
 
समारोह के लिए तीन मंच बनाए गए थे जिनमें से एक पर विभिन्न मंत्री व मुख्यमंत्री बैठे थे। मुख्य मंच पर राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,विधायक प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी बैठे। इनमें एक मंच पर साधु समाज के लोग बैठे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की कैद, 10 लाख का जुर्माना