• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Arunachal home minister says probe into APPSC exams held since 2014 underway
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (23:50 IST)

प्रश्नपत्र लीक : अरुणाचल के गृहमंत्री ने कहा कि एपीपीएससी परीक्षाओं की जांच जारी

प्रश्नपत्र लीक : अरुणाचल के गृहमंत्री ने कहा कि एपीपीएससी परीक्षाओं की जांच जारी - Arunachal home minister says probe into APPSC exams held since 2014 underway
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एपीपीएससी) द्वारा 2014 से आयोजित सभी परीक्षाओं की राज्य पुलिस के विशेष जांच प्रकोष्ठ (एसआईसी) द्वारा जांच की जा रही है। राज्य के गृहमंत्री बमांग फेलिक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। फेलिक्स ने कहा कि एसआईसी ने अब तक इन मामलों में 27 सरकारी कर्मचारियों समेत 34 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
मंत्री ने यहां कहा कि एपीपीएससी प्रश्नपत्र लीक कोई गलती या बड़ी भूल नहीं थी बल्कि हमारे भविष्य को आकार देने वाली प्रणाली में हमारे भरोसे पर जबर्दस्त हमला था। सट्टा में रहे मुट्ठीभर स्वार्थी, लालची और नासमझ लोगों ने हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया और हजारों युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर दी।
 
'ऑल न्यिशी स्टूडेंट्स यूनियन' (एएनएसयू) द्वारा मंगलवार को आहूत 12 घंटे के बंद के आह्वान का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि उन्होंने रविवार को अपने सरकारी आवास पर यूनियन के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत कराया।
 
प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर एएनएसयू ने बंद का आह्वान किया है। गृहमंत्री ने एएनएसयू से अपने बंद के आह्वान को यह कहते हुए वापस लेने का आग्रह किया कि इससे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। (भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में भीड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य, नए साल का जश्न रात 1 बजे तक ही