दुमका : अंकिता हत्या मामले में गिरफ्तार शाहरुख और नईम 72 घंटे की रिमांड पर
दुमका। झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र के जरुवाडीह गांव की अंकिता की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शाहरुख हुसैन और मो. नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने 72 घंटे के रिमांड पर लिया।
पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बुधवार को यहां बताया कि अंकिता हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी शाहरुख हुसैन और मो. नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने 72 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है, जिससे गहन पूछताछ की जाएगी।
इस चर्चित हत्याकांड मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त अपर पुलिस महानिदेशक मुरारीलाल मीणा की देखरेख में मामले की गहन छानबीन की जा रही है। इसी क्रम में मीणा सोमवार और मंगलवार को अंकिता के घर जाकर पीड़ित परिवार से मिले और घटना के संबंध में जानकारी लेने के साथ घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण किया।
इसके साथ ही संथालपरगना के पुलिस उप महानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इस टीम में दो पुलिस उपाधीक्षक, दो थानाध्यक्ष समेत बाढ़ पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है।