ओडिशा में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेंगे मोबाइल फोन
भुवनेश्वर। समय से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए ओडिशा सरकार ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मुहैया कराने का निर्णय लिया है।राज्य महिला एवं बाल विकास मंत्री तुकुनी साहू ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल फोन मिलने से उन्हें कामकाज में मदद मिलेगी।
रविवार को अखिल ओडिशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिका संगठन की ओर से गंजाम जिले में एक बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक से इतर उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को वजन करने वाली मशीन मुहैया कराने का भी निर्णय लिया है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार महिलाओं और लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को दूर करने के लिए कई कदम उठा रही है और इसी संबंध में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक संवाद पैकेज भी जारी किया गया। इस पैकेज को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से तैयार किया गया है। इसमें कई एनिमेटेड वीडियो हैं और इसका उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के प्रति बनी-बनाई धारणा को तोड़ना है।(भाषा)